हार के बाद कांग्रेस का वारः कहा- मेयर चुनाव में लोकतांत्रिक व्यवस्था हुई तार-तार, बताया कि बाकी दो पदों के लिए क्यों नहीं की वोटिंग

चुनाव के दौरान प्रिजाइडिंग ऑफिसर तथा सेक्रेटरी पर रबड़ स्टैम्प व मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया

CHANDIGARH: मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने प्रशासन व नगर निगम अधिकारियों पर वार करते हुए उन पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार करने का आरोप लगाया है। साथ ही सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में वोटिंग न करने का कारण भी स्पष्ट किया है।

अफसरों के सामने कैमरे से फोटो खींची गईं

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, पूर्व मेयर सुभाष चावला, पूर्व मेयर हरफूल चन्द्र कल्याण, पार्षद दविंदर सिंह बबला, गुरबख्श रावत, शीला फूल सिंह, सतीश कैंथ व रविन्द्र कौर गुजराल ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जिस तरह आज मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में भाजपा के नेताओं, प्रिजाइडिंग ऑफिसर व सेक्रेटरी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाईं, उससे लोकतंत्र को शर्मसार होते सबने देखा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी ने आदेश दिए थे कि चुनाव के समय कोई असेंबली हॉल में कैमरा व फोन लेकर नहीं जाएगा, उन्हीं अधिकारियों की आंखों के सामने कैमरे से फोटो खींची गईं और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने देखते रहे।

नियमों की अनदेखी होते देख सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव का किया बायकॉट

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि निगम सदन में 21 वोट होने के बावजूद इस चुनाव को लेकर बीजेपी के नेताओं की रात की नींद उड़ी हुई थी। पिछले तीन दिन से लगातार पार्षदों से मीटिंग व उनसे बार- बार वादे तथा कसमें खिलाना और फोटो खिंचाने का आदेश देना भाजपा की धड़ेबाजी नहीं तो क्या थी ? ये कांग्रेस की रणनीति का डर नहीं तो और क्या था ? कांग्रेस नेताओं ने प्रिजाइडिंग ऑफिसर की निष्पक्षता व कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस तरह अधिकारी रबड़ स्टैम्प बन जाएंगे तो जनता का लोकतंत्र से विश्वास उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि मेयर पद के लिए चुनाव के वक्त नियमों की अनदेखी होते देखकर ही नेता प्रतिपक्ष व मेयर पद के प्रत्याशी देविंदर सिंह बबला, पार्षद गुरबख्श रावत, शीला फूल सिंह, सतीश कैंथ, रविन्द्र कौर गुजराल ने सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव का बायकॉट किया।

error: Content can\\\'t be selected!!