CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस की आज हुई वर्चुअल मीटिंग में चंडीगढ़ से जुड़ी समस्याओं को लेकर अहम फैसले लेते हुए शहर में अलग-अलग स्थानों पर मीटिंग, धरने, प्रदर्शन आदि करने का फैसला किया गया।
सोशल मीडिया पर आवाज बुलंद करें शहरवासी: प्रदीप छाबड़ा
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा की अगुवाई में हुई इस मीटिंग में रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से ‘स्पीकअप फॉर चंडीगढ़’ मुहिम चलाने का निर्णय हुआ, जिसमें शहर की विभिन्न समस्याओं जैसे चंडीगढ़वासियों पर लगे अनगनित टैक्स, पानी के तीन गुना रेट्स बढ़ाने, रेहड़ी-फड़ी वालों को आ रही दिक्कतों, व्यपारियों को, पेड पार्किंग के रेट्स, डंपिंग ग्राउंड की दिक्कत, बिजली विभाग का निजीकरण, आवारा पशुओं, टूटी सड़कों आदि अनेक प्रकार की दिक्कतों के खिलाफ कांग्रेसजन सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर आवाज बुलंद करेंगे। प्रदीप छाबड़ा ने शहरवासियों से बीजेपी शासित प्रशासन व नगर निगम की नाकामियों, कारगुजारियों तथा विफलताओं को लेकर ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सप पर अपनी बात रखने की अपील की है। प्रदीप छाबड़ा ने बताया कि तीन नए कृषि बिलों, दलितों तथा महिलाओं के उत्पीडऩ व शहर, कालोनियों और गांवों में आ रही समस्याओं को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा।