सभी जायज नीड बेस्ड चेन्ज को रेगुलर और लीज होल्ड को फ्री होल्ड में बदलने की प्रक्रिया का सरलीकरण कराएगी कांग्रेस: दविन्दर गुप्ता

हाउसिंग सोसायटियों और फ्लैटों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए सेक्टर-63 में हुई बैठक

CHANDIGARH, 11 JANUARY: चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड संख्या 35 में कांग्रेस पार्टी की बूथ स्तरीय समितियों को संगठित करने के लिए चल रहे अभियान के तहत आज कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटियों और हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए सेक्टर 63 में स्थानीय निवासियों की एक बैठक आयोजित की गई।

चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अधिकारिक प्रवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि इस बैठक का आयोजन चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव विशाल अत्री ने किया और अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने की। इस अवसर पर सेक्टर 63 की सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजिन्द्र सिंह ने कहा कि निवासी अपने फ्लैटों की लीज होल्ड को फ्री होल्ड में बदलने से जुड़ी कठोर शर्तों और भारी शुल्क से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि कनर्वज़न की जो शर्तें और शुल्क सन 2013 से पहले लागू थीं, वही आज लागू कर दी जाएं तो निवासियों को अपनी कठिनाइयों से बहुत राहत मिल सकेगी।

सरगोधा सोसायटी सेक्टर 50 के अध्यक्ष बेअंत सिंह ने कहा कि जब नगर निगम ने हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट मालिकों पर संपत्ति कर लगाया है तो अपने परिसर के भीतर आंतरिक सड़कों और स्ट्रीट लाइटिंग को बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी टैक्स देने के बाद भी हाउसिंग सोसायटी में फ्लैटों के मध्यम वर्गीय मालिकों को शहर के अन्य निवासियों के बराबर कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जो कि न केवल भेदभावपूर्ण है, बल्कि अन्यायपूर्ण भी है। इसके अलावा स्थानीय निवासी सतीश कुमार ने भी अपने विचार रखे।

बैठक में उपस्थित कांग्रेसी नेताओं दविन्दर गुप्ता, सुदर्शन बबल और ज़ाहिद परवेज़ ख़ान ने बैठक में मौजूद फ्लैट ओनर्स को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी स्थानीय निवासियों को आवश्यक राहत प्रदान करने के लिए उनके साथ मिल कर संघर्ष करती रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सभी जायज नीड बेस्ड चेन्ज को नियमित किया जाए, लीज होल्ड को फ्री होल्ड में बदलने की प्रक्रिया का सरलीकरण हो और नागरिक सुविधाओं पर टैरिफ और स्टांप शुल्क आदि को कम किया जाए।

error: Content can\\\'t be selected!!