सीनियर डिप्टी मेयर के लिए रविंद्र कौर गुजराल व डिप्टी मेयर के लिए सतीश कैंथ होंगे प्रत्याशी
8 जनवरी को होगा चुनाव, भाजपा नामांकन के मौके पर ही घोषित करेगी अपने उम्मीदवार
CHANDIGARH: शहर के नए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि नगर निगम में बहुमत के साथ बैठी भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम नहीं खोले हैं। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव 8 जनवरी को होना है।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ नगर निगम सदन के पांच वर्ष के कार्यकाल में हर एक वर्ष के लिए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होता है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव निर्वाचित पार्षद करते हैं। इन तीनों पदों के लिए पार्षदों के बीच से ही उम्मीदवार तय किए जाते हैं। निर्वाचित पार्षदों की 26 सीटों वाले चंडीगढ़ नगर निगम में इस समय भाजपा का बहुमत है। लिहाजा, पिछले 4 साल भाजपा ही अपने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनाती आई है। कांग्रेस हर बार यह चुनाव लड़ती जरूर है लेकिन अल्पमत में होने के कारण उसका संघर्ष मात्र विपक्षी औपचारिकता बनकर रह जाता है।
इस बार भी कांग्रेस ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पदों के लिए ताल ठोंक दी है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने आज मेयर पद के लिए निगम सदन में नेता प्रतिपक्ष देविंदर सिंह बबला को, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए रविंद्र कौर गुजराल तथा डिप्टी मेयर के लिए सतीश कुमार कैंथ को उम्मीदवार घोषित किया।
वर्ष 2021 के लिए 8 जनवरी को होने वाला मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव निगम सदन के 5 वर्ष के कार्यकाल का अंतिम चुनाव होगा। दिसम्बर 2021 में 5 वर्ष के नए कार्यकाल के लिए नगर निगम का आम चुनाव होना है। यही नहीं, अगले 5 साल का निगम सदन निर्वाचित पार्षदों की 26 के बजाय 35 सीटों का होगा। निगम सदन के मौजूदा पांच वर्ष के कार्यकाल में 8 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का अंतिम चुनाव होने के कारण सत्तारूढ़ भाजपा में कई पार्षद मेयर बनने के लिए उतावले हैं। इनमें वरिष्ठ पार्षद राजेश गुप्ता बिट्टू, शक्ति प्रकाश देवशाली तथा रविकांत का नाम मुख्य दावेदारों में लिया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नामांकन के मौके पर ही करेगी।