सलाहकार ने प्रतिनिधिमंडल को तत्काल इस ओर ध्यान देने व सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया
CHANDIGARH, 23 MAY: पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास व रेसिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन बापूधाम के प्रधान कृष्ण लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिला व उनको कॉलोनियों के निवासियों को मिल रहे प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिसों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया। उन्होंने सलाहकार को बताया कि नगर निगम द्वारा कॉलोनियों में छोटी-छोटी दुकानों के मालिकों को भी वर्ष 2004 से प्रोपटी टैक्स के हजारों रूपयों के भारी भरकम नोटिस दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा प्रशासन के नोटिफिकेशन के अनुसार 500 स्क्वायर यार्ड में कॉलोनियों के रिहायशी मकानों में एरिया नहीं आता है। यहाँ पर 10/40, 10/30, 15/20 व 10/37 फुट के मकान हैं जोकि टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं लेकिन फिर भी नगर निगम ने इनको भी नोटिस भेज दिया है। उन्होंने सलाहकार को बताया कि कॉलोनियों में नोटिफिकेशन 2019 में हुई है लेकिन लोगों को 2004 व 2019 के हिसाब से नोटिस दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा ये भी जानकारी दी कि 2004 से लेकर 2022 तक नगर निगम ने कभी भी प्रोपटी टैक्स भरने को कोई भी नोटिस नहीं दिया लेकिन अब चंडीगढ़ नगर निगम ने भारी भरकम ब्याज व जुर्माना लगाकर नोटिस भेज दिए हैं। पूरी बात सुनने के बाद सलाहकार ने प्रतिनिधिमंडल को तत्काल इस ओर ध्यान देने व सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल ने इस पर सलाहकार का तहेदिल से धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमण्डल में श्रीमति राणो देवी, जेपी चौधरी, ताराचंद, ओपी चौटाला, देवराज, मनोज गर्ग व मोहम्मद यूनस आदि भी शामिल थे।