CHANDIGARH, 1 JULY: पिछले दिनों आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं पार्षद तरुणा मेहता और उनके पति कांग्रेस नेता यादविंदर मेहता मुश्किल में फंस सकते हैं। उन पर अपने घर में अवैध निर्माण करने का आरोप लगा है। चंडीगढ़ के उपायुक्त (डीसी) को भेजी गई एक शिकायत में अवैध निर्माण की जांच कराकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई है।
यह शिकायत भेजने वाले व्यक्ति ने सुरक्षा कारणों से अपना नाम उजागर न करने का आग्रह किया है। इसलिए हम भी उसके नाम को यहां प्रकाशित नहीं कर रहे हैं लेकिन शिकायतकर्ता के नाम सहित हस्ताक्षर वाली इस शिकायती पत्र की कॉपी हमारे पास मौजूद है। शिकायत में कहा गया है कि पार्षद तरुणा मेहता व उनके पति यादविंदर मेहता मकान नंबर-1 सेक्टर 30-बी चंडीगढ़ में रहते हैं। वे अपने घर का रेनोवेशन करा रहे हैं, जो कि पूरी तरह गैरकानूनी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह मकान एस्टेट ऑफिस चंडीगढ़ के अधीन बना है लेकिन मेहता दंपत्ति रेनोवेशन के नाम पर अपने घर का नक्शा ही बदल रहे हैं।
शिकायत में कहा गया है कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि ही खुद अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं तो इसका आम जनता के बीच क्या मैसेज जाएगा। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि अवैध गतिविधियों को कैसे अंजाम दे सकते हैं। शिकायत में डीसी से आग्रह किया गया है कि वह पार्षद तरुणा मेहता व उनके पति यादविंदर मेहता के खिलाफ तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें और उनके मकान में हो रहे अवैध निर्माण को रोकें। शिकायतकर्ता का कहना है कि एस्टेट ऑफिस से इस मकान को केवल दो कमरों के लिए अनुमति दी गई है लेकिन मेहता दंपत्ति ने तीसरा कमरा इस मकान से व्यावसायिक लाभ कमाने की दृष्टि से ब्यूटी पार्लर के लिए बनवाया है। डीसी से अपील की गई है कि इस अवैध कृत्य को तुरंत रोका जाए, ताकि आम जनता में गलत संदेश न जा सके। दूसरी तरफ, इस संबंध में जब हमने कांग्रेस नेता यादविंदर मेहता का पक्ष जानने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।