पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने लगाई लोहड़ी को आग
CHANDIGARH, 13 JANUARY: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रष्टाचार, अत्याचार करने, बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने, किसान विरोधी होने व नफरत की राजनीति करने व सांप्रदायिक तथा महिला विरोधी होने और मजदूरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आज मौलीजागरां में केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों को जलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोहड़ी मनाई।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लोहड़ी के पावन त्योहार पर हम ईश्वर से भाजपा को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हैं, ताकि भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों को त्याग देशवासियों के हितों की सुध ले। लोहड़ी पर शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पवन बंसल ने कहा कि आज शहरवासियों को विकास व जनहितैषी नेताओं का दामन थामना होगा।
पवन बंसल ने कहा कि यह त्योहार आपसी मनमुटावों का दहन करके भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है और मैं आशा करता हूं कि ये त्योहार हमारे देश-प्रदेश में खुशहाली लेकर आए, इसलिए बुराइयों की लोहड़ी जलाई गई है। कार्यक्रम में मुकेश राय, जगदीश चौधरी, उमा शंकर, सुगम, सुनील, ममता आदि मौजूद रहे।