वार्ड की उपेक्षा का खामियाजा भाजपा को इस चुनाव में भुगतना ही पड़ेगाः जन्नत जहां
CHANDIGARH: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब तमाम उम्मीदवार अपने वार्डों में उतर पड़े हैं। वार्ड नंबर-4 की कांग्रेस प्रत्याशी एवं फायर ब्रांड नेता पूर्व पार्षद जन्नत जहां ने आज से अपने वार्ड में तूफानी दौरा शुरू कर दिया। इस बीच, अपने वार्ड के भगवान पुरा में पहुंचीं जन्नत जहां को यहां पंच प्रवीण लुबाणा तथा पंच बेबी रानी ने अपने तमाम समर्थकों के साथ समर्थन देने का ऐलान किया। इससे यहां कांग्रेस उम्मीदवार जन्नत जहां की स्थिति और मजबूती की तरफ बढ़ गई। इस मौके पर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक लुबाणा, इकबाल खान, बूटा खान, तेजबीर, बिंदर, अमरजीत कौर, कांता देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर भगवानपुरा में दीपक लुबाणा, प्रवीण लुबाणा और बेबी रानी ने एक सभा का भी आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जन्नत जहां को पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए जन्नत जहां को वार्ड-4 में भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार जन्नत जहां ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए वायदा किया कि चुनाव जीतने के बाद वह वार्ड नंबर-4 की दशा बदल देंगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा पार्षद ने वार्ड की समस्याओं की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया। यही कारण है कि आज वह जहां भी लोगों से मिल रही हैं, वहां लोग समस्याओं से त्रस्त हैं। उनमें भाजपा पार्षद तथा भाजपा की नीतियों को लेकर भारी रोष है। भाजपा ने अब यहां के लोगों को चिढ़ाने के लिए भाजपा पार्षद की पत्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया है लेकिन लोग इस बार के निगम चुनाव में भाजपा का सफाया करने के मूड में बैठे हैं। जन्नत जहां ने कहा कि भाजपा पार्षद को वार्ड की उपेक्षा का खामियाजा इस चुनाव में भुगतना ही पड़ेगा। लोग अब कांग्रेस के पुराने शासन को याद करते हुए एक बार फिर कांग्रेस को जिताने का मन बनाकर बैठे हैं।