CHANDIGARH: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और वार्ड-20 के पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर किए गए पथराव एवं हमले की निंदा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे आने वाले चुनावों में सत्ताहीन होने के भय से मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
देवशाली ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर पथराव होना ममता बैनर्जी सरकार की विफलता को दर्शाता है और इससे यह सिद्ध होता है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला होना कोई नई बात नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा ममता बैनर्जी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसा पहले भी कई बार किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में पथराव और हमला किया गया है, उससे ऐसा लगता है कि यह पूर्णत: प्रायोजित और पूर्व नियोजित था।
देवशाली ने कहा कि पूरा पश्चिम बंगाल आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने को बेताब है और भाजपा नेताओं पर करवाए जा रहे हमले ममता बैनर्जी की बौखलाहट को प्रदर्शित करते हैं। इस हमले का मुंहतोड़ जवाब आने वाले चुनावों में पश्चिम बंगाल की जनता द्वारा तृणमूल कांग्रेस और ममता बैनर्जी को दिया जाएगा।