सेक्टर-36 में कंक्रीट पेवर ब्लॉक, कंक्रीट वॉकिंग ट्रैक और कन्वैक्स मिरर लगाने का काम शुरू

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने अपने वार्ड फंड से पूरी की लोगों की मांग

CHANDIGARH, 30 AUGUST: शहर के सेक्टर 36-डी के मकान नंबर- 1579 और 1541 के साथ लगते पार्क में कंक्रीट पेवर ब्लॉक लगाने का काम आज शुरू कराया गया। यह कार्य एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी अपने वार्ड फंड से करवा रहे हैं।

इस मौके पर आरसी गोयल ने बताया कि हमारे सेक्टर की यह डिमांड काफी समय से थी। अब एरिया पार्षद जसवीर सिंह बंटी ने अपने वार्ड फंड से पैसे लगाकर कंक्रीट वॉकिंग ट्रैक बनवाने का काम शुरू करवा दिया है। इसके साथ ही सेक्टर 36-ए में कन्वैक्स मिरर लगाए जाने से एक्सीडेंट होने के खतरे से भी लोगों को निजात मिलेगी, जोकि एमसीएम कॉलेज के बिल्कुल सामने मकान नंबर- 105 के पास लगाया जा रहा है।

आरडब्ल्यूए सेक्टर-36 डी के प्रधान दिनेश कपिल ने बताया कि सीनियर सिटीजन को पार्क में जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब यहां घर के साथ में ही कंक्रीट वॉकिंग ट्रैक बनने से लोगों को पार्क में सैर करने के लिए बड़ी सुविधा मिल जाएगी।

error: Content can\\\'t be selected!!