भाजपा पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने मीटिंग में रखीं कई मांगें, अधिकारियों ने दिया पॉजिटिव रिस्पॉन्स
CHANDIGARH: वार्ड-20 के भाजपा पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार, महापौर, नगर निगम आयुक्त और अन्य प्रशासनिक एवं निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक में वार्ड के विभिन्न विषयों को उठाते हुए कम्युनिटी सेंटर के साथ खाली जगह कम्युनिटी सेंटर के विस्तार के लिए मांगी, जिसके लिए सलाहकार ने तुरंत सहमति दे दी। अब इस कम्युनिटी सेंटर का विस्तार हो सकेगा।
देवशाली ने यह मांगें भी उठाई
मीटिंग में पार्षद देवशाली ने औद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर-29 में प्रशासन की खाली पड़ी जगह को व्यस्थित करने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त एमडब्ल्यू और इंडस्ट्रियल एरिया में खाली प्लाटों पर हुए अनधिकृत कब्जे खाली करवाने की भी मांग की। उन्होंने सेक्टर 29 सी में खाली पड़े शोरूम के प्लाटों के स्थान को विकसित और नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ करने की भी मांग की।
टेनामेंट मकानों की समस्या रखी
देवशाली ने सेक्टर 29 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी को सिविल हॉस्पिटल में परिवर्तित करने पर भी जोर दिया, जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों ने असमर्थता व्यक्त की। इस पर सलाहकार मनोज परिदा ने सेक्टर 29 में अन्य उपयुक्त स्थान का सर्वे करने के लिए प्रशासन के चीफ आर्किटेक्ट और चीफ इंजीनियर को वैकल्पिक स्थान ढूंढने के लिए कहा। देवशाली ने सेक्टर 29 में स्थित टेनामेंट मकानों के बीच बने कॉमन पैसेज तथा सीढ़ियों की भी मरम्मत करने की मांग की, जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया। उन्होंने सेक्टर 29 स्थित साईं धाम के बाहर गाड़ियों को अव्यवस्थित तरीके से खड़े किये जाने के कारण विशेषकर बुजुर्गों को हो रही समस्या से भी अवगत कराया, जिसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों को भी मौके का निरीक्षण कर समाधान करने के आदेश दिए गये।
इन्टरसेक्शन रोड पर जाम का मामला उठाया
देवशाली ने प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा से पूरे शहर की इंटरसेक्शन रोड पर लगने वाले जाम का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसके लिए कोई व्यवस्था की जाए, चाहे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाकर इस समस्या का समाधान हो। सलाहकार ने तुरंत चीफ इंजीनियर को पूरे शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु अत्याधुनिक तकनीक से कोई ठोस योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा।
शक्ति प्रकाश देवशाली ने प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा, महापौर रविकांत शर्मा, निगम आयुक्त कमल किशोर यादव और प्रशासनिक एवं नगर निगम अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।