चंडीगढ़ में कॉमेडी वेब सीरीज ‘भैया जी स्माइल’

CHANDIGARH: भैया जी स्माइल (Bhaiya ji Smile) यानी एक संदेश से भरी कॉमेडी वेब सीरीज (Comedy Web Series)। इसमें एक गहरा सन्देश है जो कि समाज को एचआईवी (HIV) से बचाने के लिए दिया गया है। इसकी शूटिंग ट्राईसिटी में हो रही है।

वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के लिए बनाई जा रही है।  बॉलीवुड (Bollywood) के विभिन्न कलाकार वेब सीरीज भैया जी स्माइल की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में हैं। जाने माने कोरियोग्राफर/एक्टर/डांसर  सुशांत पुजारी (Sushant Pujari) ने बताया कि पहली बार कॉमेडी कर रहा हूँ , शायद सभी के अंदर एक कॉमेडियन छुपा होता है , यदि आप किसी के चेहरे पर हँसी ला पाएं तो यह सुकून देता है।

लोपामुद्रा के साथ अपनी 50 मिलियन व्यू से हुई  वायरल वीडियो  से चर्चा में आये  सुशांत आने वाले समय में कन्नड़ फिल्मों व वेब सीरीज (Web Series) में भी नजर आएंगे , पहली बार चंडीगढ़ आने पर काफी उत्साहित दिखे व पंजाबी खाने का स्वाद चखने को आतुर नजर आए सुशांत।

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता और कोरियोग्राफर सुशांत पुजारी (Sushant Pujari) मुख्य अभिनेता की भूमिका में हैं। उन्होंने रेमो (Remo D’Souza), फरहा खान (Farah Khan), प्रभुदेवा (Prabhudeva) जैसे इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर के साथ काम किया।उनका फेमस हिंदी गाना कमर हिला के यूट्यूब (Youtube) पर 5 करोड़ पार कर चुका है।

वेब सीरीज (Web Series) की प्रोडूसर जीबा खान और लेखक आलोक उपाध्याय हैं। लेखक आलोक ने जय हो (Jay Ho), मैंने प्यार क्यूं किया (Maine Pyaar Kyun Kiya), पार्टनर (Partner), दबंग 3 (Dabangg 3), राधे (Raadhe) फिल्मों के लेखक रहे है। फिल्म के निर्देशक मयंक शर्मा हैं। कार्यकारी निर्माता संजली सूरी हैं। वेब सीरीज (Web Series) में क्रिएटिव डायरेक्टर अमित असीम हैं। 

डी ओ पी प्रिंस पंजाबी , एसोसिएट डायरेक्टर सौरव बक्शी, हरिंदर कौर असिस्टेंट डायरेक्टर, अमित असीम क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। दबंग (Dabangg), दबंग 2 (Dabangg 2), दबंग 3 (Dabangg 3) के “भैया जी स्माइल” के चरित्र से प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्याम लाल (Shyam Lal) भी फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने रेमो डी सोजा फालतू, रंगीला रहा, निकम्मा, रॉकी और रानी जैसी परियोजनाओं में भी काम किया है।

कलाकार  कंचन अवस्थी बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। उन्होंने भूतवाली लव स्टोरी, गुनवाली दुल्हनिया, अंकुर अरोड़ा मर्डर केस, मेराठिया गैंगस्टर, चोपकर ब्रदर्स और कई अन्य प्रोजेक्ट किए हैं। उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी के साथ ज़ी पर लोकप्रिय धारावाहिक “अम्मा जी” में भी अभिनय किया।

अन्य अभिनेत्री मोनिका ने मौसम, लघु फिल्म द लास्ट स्टोरी, पंजाबी फिल्म तेरी मेरी गल बन गई, हरियाणवी फिल्म सांवरी जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सीरियल थैंक यू जीजाजी में एक पारिवारिक किरदार भी निभाया। मुंबई की अभिनेत्री दुआ राजपूत (रूपम) इस फिल्म से डेब्यू कर रही है व दमदार  किरदार निभा रही हैं। कहानी का कॉन्सेप्ट कॉमेडी ड्रामा और समाज में दिए गए एक बेहतरीन संदेश के साथ युवा केंद्रित है। 

error: Content can\\\'t be selected!!