CHANDIGARH, 02 JULY: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जींद में एक सोसायटी को भंग करने के नाम पर को-ऑपरेटिव सोसायटी के इंस्पेक्टर को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए गए इंस्पेक्टर की पहचान अजीत के रूप में हुई है। जींद जिले के गांव दालमवाला के रहने वाले धर्मबीर ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया कि गांव की ही सोसायटी के केस को रफा-दफा करने व सोसायटी को भंग करने की एवज में आरोपी इंस्पेक्टर रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने रेड करते हुए आरोपी इंस्पेक्टर को डयूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस अब आगे की जांच में लगी है।