शिमला में सीएम मनोहर लाल की तबियत बिगड़ी, जांच में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

CHANDIGARH: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हिमाचल के दौरे के दौरान आज तबियत खराब हो गई। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार को उन्हें शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों के एक पैनल ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोविड-19 टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव बताई जाती है। इसके बाद मनोहर लाल मेडिकल कालेज से बाहर निकले और तबियत में बेहतरी की बात कही।

सीएम मनोहर लाल ने मेडिकल कालेज की व्यवस्था और डॉक्टरों की सराहना की। मेडिकल कालेज से उनका काफिला राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ के लिए रवाना हो गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दिनों हिमाचल के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने शुक्रवार शाम को हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि गत अगस्त महीने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना से संक्रमित हो गए थे। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में काफी दिन इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गए थे।

ये भी पढ़ें- दीवाली तोहफाः पंचकूला, हिसार, गुरूग्राम व फरीदाबाद में अपने घर का सपना पूरा करने का है मौका

error: Content can\\\'t be selected!!