हरे कृष्ण-जय राधा माधव के जयकारों से गूंज उठा सिटी ब्यूटीफुल

कोविड-19 के बाद चैतन्य गौड़ीय मठ की रथयात्रा में उमड़ी भीड़

CHANDIGARH, 11 APRIL: आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भगवान श्री गौरंग देव श्री राधा माधव जी की शोभायात्रा सुंदर ढंग से सुसज्जित होकर भगवान नए कपड़े पहन कर नगर भ्रमण के लिए कोविड-19 के बाद निकले। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के आचार्य एवं अध्यक्ष भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में भगवान की रथ यात्रा प्रारंभ हुई एवं कोविड-19 के 2 वर्षों के बाद की इंतजार के बाद आज भक्तों को रथ यात्रा के बारे में बहुत ही ज्यादा उल्लास उमंग उत्साह था।

भक्तजन सुबह से ही रथ यात्रा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए इकट्ठे होने शुरू हो चुके थे। एक अनुमान के अनुसार लगभग 5000 लोगों ने सम्मिलित होकर भगवान का गुणगान किया। यात्रा में सबसे आगे गौड़ीय मठ की ध्वज लेकर भक्त आगे चल रहे थे। भक्त नंगे पांव राख की रस्सी को खींच रहे थे। उसके पीछे बैंड पार्टी भजन गा रही थी। संत महात्माओं की टोलियां नृत्य गान संकीर्तन हरे राम हरे कृष्ण जय राधा माधव का कीर्तन कर भक्तों में जोश भर रहे थे। पूरी यात्रा  मार्ग में जगह जगह पर मार्केट नगर निवासियों ने यात्रा का भरपूर अभिनंदन किया और भगवान की आरती उतारी एवं भक्तों को ठंडा पानी भी पिलाया। मठ से चलकर सेक्टर 21 की मार्केट, अरोमा चौक, बस स्टैंड चौक, सेक्टर 18 लाइट प्वाइंट, और सेक्टर 19, 27 के चौक से सेक्टर 20 मैं शाम के करीब 8:30 बजे यात्रा विसर्जित हुई। तत्पश्चात हजारों लोगों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी जिसका भक्तों ने भरपूर आनंद उठाया।

error: Content can\\\'t be selected!!