मुख्यमंत्री की श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील: हथियारों की स्तुति करने की बजाय शांति और भाईचारे का संदेश फैलाएं

हर कीमत पर शांति बनाये रखने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराया

CHANDIGARH, 23 MAY: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से अपील की है कि वह सिखों को लायसैंसी आधुनिक हथियार रखने के लिए कहने की बजाय समाज में शांति, सद्भावना और भाईचारे का संदेश फैलाएं।

आज यहाँ जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के उस बयान का सख़्त नोटिस लिया है कि हर सिख के पास आधुनिक हथियार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम एक सभ्यक समाज में रह रहे हैं जहाँ देश का शासन कानून के राज से चलता है। भगवंत मान ने कहा कि सहृदय और सदभावना वाले समाज में हथियारों की कोई जगह नहीं होती।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार को गुरबानी के संदेश को फैलाने की तरफ ध्यान देना चाहिए जिसमें ‘सरबत का भला’ की कल्पना की गई है। उन्होंने कहा कि जत्थेदार साहिब को चाहिए कि वह सरबत के भले के इस ईश्वरीय संदेश को घर-घर पहुँचाने की तरफ ध्यान दें। भगवंत मान ने श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार से अपील की कि वह सिखों को लायसैंसी आधुनिक हथियार लेने के लिए कहने की बजाय इस नेक कार्य की तरफ ध्यान दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अमन-शांति को हर कीमत पर बरकरार रखना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य की शांति और सदभावना की विरोधी ताकतें पहले ही राज्य की शांति को भंग करने की कोशिश कर रही हैं और हर घर में हथियार हो जाने से राज्य के शांतमयी माहौल को गंभीर चुनौती पैदा हो सकती है। राज्य भर में आपसी सदभावना और सदभाव को यकीनी बनाने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार हर कीमत पर अमन -कानून को कायम रखने के लिए वचनबद्ध है।

error: Content can\\\'t be selected!!