छठ पूजा: सेक्टर-42 की न्यू लेक को शुद्ध करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल मंगवाया जाएगा

प्रशासन के साथ मिलकर छठ पूजा पर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन व्रतियों के लिए कराएगी सुविधा मुहैया: सुनील गुप्ता

CHANDIGARH, 10 OCTOBER: व्रतियों को सेक्टर-42 स्थित न्यू लेक पर बने छठ घाट पर पूजा-अर्चना में कोई असुविधा न हो इसके लिए पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने छठ पूजा के सन्दर्भ में बैठक की। छठ घाट पर महिलाओं के पूजा-अर्चना के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए सभी के हिस्से ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई। ये जानकारी देते हुए एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता ने बताया कि बैठक में यह तय भी किया गया कि सेक्टर-42 स्थित न्यू लेक को शुद्ध करने के लिए हरिद्वार से खासतौर घड़ों में गंगाजल मंगवाया जाएगा और एसोसिएशन के प्रत्येक मेंबर द्वारा लेक में प्रवाहित किया जाएगा। 

एसोसिएशन के प्रधान डीके सिंह ने कहा कि व्रतियों को छठ घाट पर किसी तरह की कोई असुविधा ना हो इसलिए घाट पर साफ-सफाई, रोशनी, टेंट, एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही छठ पूजा का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। सुनील गुप्ता ने बताया कि हजारों लोग सूर्य को अर्घ देने पहुंचेंगे। एसोसिएशन के अथक प्रयासों के कारण चंडीगढ़ प्रशासन ने यह सन लेक तैयार की जहां आज बड़ी तादात में वर्ती छठ महापर्व को एक साथ हज़ारों की संख्या में मना पाते हैं। 30 अक्तूबर को ढलते सूर्य और 31 अक्तूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। न्यू लेक पर 13 घाट बनाए गए हैं। लेक के चारों ओर सीढ़ियां बनाई गई है। न्यू लेक पर दोनों और दो-दो टॉयलेट भी बनाए गए हैं, साथ ही आपात की स्थिति में मेडिकल की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में चेयरमैन राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूके सिंह, उपाध्यक्ष राजीव गोविंद राव, महासचिव भोला राय, गुरदेव यादव, चन्द्रमा मिश्रा, पंकज यादव ,संजय कुमारआदि मौजूद रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!