करिश्माई ओजोन थैरेपी अब चंडीगढ़ में भी उपलब्ध, इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर

सेवा भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष गिरधारी लाल जिंदल ने ओजोन इम्युनिटी बूस्टर डोज लगवाकर किया निशुल्क हैल्थ कैम्प का शुभारम्भ

CHANDIGARH: आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नैचुरोपैथी पुणे से ओजोन थैरेपी के सर्टीफाइड कोर्स में उत्तीर्ण डाॅ. समीर नैयर व डॉ. रोहित अरोड़ा अब चंण्डीगढ़ में इस थैरेपी के जरिए मरीजों का इलाज करेंगे। इस हेतु सेक्टर 29-सी में स्थित श्री सिद्ध बाबा अमरनाथ महावीर शिव मंदिर में उन्होंने ऑक्सीहील के नाम से एक चेरिटेबल हेल्थ सेंटर खोला है, जिसका शुभारंभ आज अक्षय तृतीया पर्व पर सेवा भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष गिरधारी लाल जिंदल व चंडीगढ़ में नेशनल आयुष मिशन के नोडल इंचार्ज डॉ. राजीव कपिला ने फीता काटकर किया।

इसके बाद सर्वप्रथम गिरधारी लाल जिंदल ने स्वयं ओज़ोन इम्युनिटी बूस्टर डोज ली। तत्पश्चात एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुरेंद्र कौर व मंदिर कमेटी के प्रधान ललित भाटिया  प्रधान ने भी ये इम्युनिटी बूस्टर डोज़ ली। उनके अलावा कई और लोगों ने भी इस नि:शुल्क ओजोन इम्यूनिटी बूस्टर डोज कैम्प में ओजोन थेरेपी का लाभ उठाया। आम जनता में क्षेत्र में पहली बार लगाए गए इस प्रकार के कैम्प के बारे में काफी उत्सुकता व उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डाॅ. समीर नैयर व डॉ. रोहित अरोड़ा ने बताया कि वे क्रमश: जालंधर व फिरोजपुर में प्रेक्टिस करते हैं व पिछले कुछ वर्षों में ओजोन थेरेपी का भी गहन अध्ययन किया व इसमें विशेषज्ञता हासिल की। चंण्डीगढ़ में पिछले वर्ष वे समाजसेवी पं. वरिंदर भटारा के बुलावे पर उनकी गंभीर रूप से बीमार व चलने फिरने से भी लाचार वृद्ध सास सुरेंद्र कौर, जिन्हें ट्राईसिटी के दो नामी अस्पतालों ने मल्टीपल आर्गन फेल्यर के कारण जवाब दे दिया था, का ओजोन थेरेपी के जरिए इलाज करने आए व इसकी एक ही डोज ने उन्हें पुनर्जीवन दे दिया। बाद में उन्होंने यहां कुछ और भी कैम्प लगाए जिनमें उत्साहवर्धक नतीजे हासिल हुए। उन्होंने बताया कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से लेकर बीपी-शूगर जैसी लाइफ स्टाइल बीमारियों तक के इलाज में ये थेरेपी बेहद उपयोगी है। दोनों चिकित्सकों ने बताया कि ये सब देखकर पं. वरिंदर भटारा नेे उन्हेंं चंण्डीगढ़ में इस थेरेपी का सेंटर खोलने के लिए प्रेरित किया व अब उन्ही की देखरेख व मार्गदर्शन में यह हेल्थ सेंटर खोला गया है। फिलहाल वे यहां हर सप्ताह शनिवार व रविवार को अपनी सेवाएं दिया करेंगे, उन्होंने बताया।

समाजसेवी पं. वीरेंद्र भटारा, जो ऑन फेथ फाउंडेशन के वैश्विक अध्यक्ष व सुखमई सेवा समिति, चण्डीगढ़ के संचालक भी हैं, ने इस अवसर पर बताया कि डाॅ. समीर नैयर व डॉ. रोहित अरोड़ा ने ओजोन थेरेपी का इस्तेमाल करके उनकी मरणासन्न सास को दुबारा जीवन दे दिया तथा वे आज दस महीने बाद भी चल फिर रहीं हैं। इसलिए उन्होंने वैश्विक महामारी के दौर में इस थेरेपी को ऑक्सीहील के जरिए आमजन तक पहुंचाने की ठानी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस प्रकार के और भी सेंटर खोले जाएंगे ताकि ये चिकित्सा जन-जन तक पहुंचे तथा अधिकाधिक लोग इस उपचार से लाभान्वित हो सकें।

इस मौके पर स्थानीय पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रकाश देवशाली, सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव देवेंदर सिंह, एबीवीपी की कार्यकारिणी के सदस्य ऋषभ, साहू चौपाल के सरंक्षक सुनील गुप्ता, श्री सिद्ध बाबा अमरनाथ महावीर शिव मंदिर, से. 29 सी की प्रबंधन कमेटी के प्रधान अनिल तिवारी, समाजसेवी नलिन आचार्य, चण्डीगढ़ के जिला खेल अधिकारी ( डीएसओ ) कृष्ण कुमार, मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता व कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस नई थेरेपी की कामयाबी की शुभकामनाएं दी।

error: Content can\\\'t be selected!!