राधे-राधे का जप भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पाने का सबसे सरल रास्ता: हरी बाबा महाराज

प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बरस रहा भक्ति रस

CHANDIGARH, 20 MAY: स्थानीय सेक्टर 32-ए स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। इस दौरान धर्म गुरु हरी बाबा महाराज (वृंदावन हाथरस वाले) के कथा वाचन ने ऐसा भक्ति रस बिखेरा कि श्रद्धालु राधे-राधे की धुन पर झूम उठे। यहां श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आज छठवां दिन था। यह आयोजन 21 मई तक चलेगा।

श्री सनातन धर्म हरि मंदिर सभा एवं महिला संकीर्तन मंडल सेक्टर 32-ए की ओर से आयोजित किए जा रहे इस श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ में रोजाना शाम साढ़े तीन बजे से शाम सात बजे तक धर्म गुरु हरी बाबा महाराज (वृंदावन हाथरस वाले) कथा वाचन कर रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि 22 मई को सुबह 8 बजे हवन, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कथा, साढ़े 12 बजे पूर्णाहुति तथा दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन शनिवार को नंद महोत्सव मनाया गया तथा पूतना वध के प्रसंग का वर्णन किया गया।

इसके बाद धर्म गुरु हरी बाबा महाराज ने गोवर्धन पूजा के महत्व और गोवर्धन क्षेत्र की महिमा से श्रद्धालुओं को अवगत कराया। साथ ही राधे-राधे के जप की शक्ति का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि राधा सिर्फ नाम नहीं, बल्कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पाने का सबसे सरल रास्ता है। इस रास्ते पर जो चल पड़ा, उसका उद्धार तय है।

error: Content can\\\'t be selected!!