CHANDIGARH: केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल के अधिकारों में बढ़ोत्तरी किए जाने के मामले पर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के वरिष्ठ नेता चंद्रमुखी शर्मा व प्रेम गर्ग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामकाज पर उपराज्यपाल के जरिए केंद्र सरकार द्वारा अपना कब्जा कायम करने की कोशिश की जा रही है।
पहले भी केजरीवाल सरकार के लिए ऐसे ही अड़चनें डाली गईं
चंद्रमुखी शर्मा ने कहा कि तीन बार दिल्ली का विधानसभा चुनाव हार चुकी भाजपा अब पिछले दरवाजे से दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी केजरीवाल सरकार के लिए ऐसे ही अड़चनें डाली जा रही थीं। सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारों की व्याख्या की तो उसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने निर्णय ले पाई। उन्होंने कहा कि अब फिर से वही सब करने की कोशिश हो रही है। अब दिल्ली सरकार कुछ भी करना चाहेगी तो उपराज्यपाल उसमें अड़चन लगा देंगे। चंद्रमुखी शर्मा व प्रेम गर्ग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब पूरी आशंका है कि केंद्र सरकार दिल्ली के बाद चंडीगढ़ व अन्य राज्यों में भी यही हरकत कर सकती है और ऐसा हुआ तो उनकी पार्टी केंद्र सरकार के इस तानाशाही पूर्ण रवैये का पूरी ताकत से विरोध करेगी।