आज से पुरानी पटरी पर लौटेगा चंडीगढ़, नाइट कर्फ्यू भी खत्म, देर तक खुलेंगी दुकानें

CHANDIGARH: कोरोनाकाल का अंत माने जा रहे अनलॉक-4 की गाइडलाइंस आज से लागू हो गई हैं। इसी के साथ मंगलवार यानी आज से चंडीगढ़ का जनजीवन उसी पटरी पर लौटने लगेगा, जिस पर मार्च महीने में लॉकडाउन लगने से पहले चल रहा था। चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार रात से शहर में नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया है। अब शहर के बाजारों में होटल, रेस्टोरेंट्स व दुकानें अपने पुराने समय यानी पांच महीने पहले के वक्त के अनुसार ही खोली व बंद की जा सकेंगी। हालांकि रेहड़ी मार्केट्स में लागू ऑड-ईवन सिस्टम पर प्रशासन इस हफ्ते में अलग से फैसला करेगा।

कोविड गाइडलाइंस का रखें ध्यान

शहर के रेहड़ी मार्केट्स में लागू ऑड-ईवन सिस्टम को छोड़कर अब चंडीगढ़ में कहीं पर भी कोई पाबंदी नहीं है। अभी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू था, अब इसे हटा दिया गया है। होटल-रेस्टोरेंट देर रात तक खोल सकेंगे। रेस्टोरेंट्स और होटल में अब बार भी खुल जाएंगे। इस बीच, अब यह हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह घर से बाहर सोशल डिस्टैंसिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क लगाने जैसी कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरतें, ताकि कोरोना को पूरी तरह हराया जा सके।

हमने इस खबर में पहले ही बता दिया थाः पंचकूला में साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म, चंडीगढ़ में ऑड-ईवन पर पुनर्विचार संभव

ये भी पढ़ें- अनलॉक-4: पंजाब को अभी नहीं मिलेगी राहत, जारी रहेंगी पाबंदियां

error: Content can\\\'t be selected!!