CHANDIGARH, 4 FEBRUARY: चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के चैप्टर मूनलाइट के 9वें आपसी मिलन का आयोजन सेक्टर 50-सी के कम्युनिटी सेंटर में किया गया, जिसमें सेक्टर 46-51 के 100 सीनियर सिटीजंस ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान सतनाम सिंह रंधावा ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई, जिसके बाद चैप्टर मूनलाइट के न्यूजलेटर के चौथे संस्करण को अतिथियों ने जारी किया। चैप्टर के मेंबरों ने न्यूजलेटर जारी करने पर बधाई दी। सदस्यों से न्यूजलैटर के बारे में विचार रखने का अनुरोध भी किया गया, ताकि इसे विचारों के आदान- प्रदान का बेहतर एवं उपयोगी जरिया बनाया जा सके। इस मौके पर IDFC (First) Bank के प्रतिनिधि ने अपने बैंक की विशेष सेवाओं और स्कीमों की जानकारी दी एवं सदस्यों से उनके बैंक की सेवाएं लेने का अनुरोध किया।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन दीपक रीखी ने किया, जिसमें उन्होंने अमर विर्दी के साथ मिलकर अपने गीतों से सभी का मनोरंजन किया। ढोल की थाप पर सदस्यों ने जमकर डांस किया। सभी के पसंदीदा तंबोला प्रोग्राम को श्रीमती शंकुन्तला शर्मा ने अपने निराले अन्दाज से और अधिक आकर्षित बनाया। इसके अलावा फरवरी माह में जन्म लेने वाले 14 सदस्यों का जन्मदिन केक काटकर एवं उपहार देकर मनाया गया।
सचिव अशोक गोयल ने अतिथियों, प्रोग्राम को प्रायोजित करने वाले आईडीएफसी (First) बैंक और अन्य सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया। मैनेजिंग कमेटी ने भी सभी सदस्यों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया।