CHANDIGARH: चंडीगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा मंगलवार को ‘वॉयस ऑफ चंडीगढ़’ अभियान शुरू किया गया, मौजूदा समय में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अन्य सामाजिक राष्ट्रीय मुद्दों को उठाते हुए चंडीगढ़ युवा कांग्रेस पूरे शहर में युवाओं के बीच एक अभियान चला रही है जिसमे युवा कांग्रेस का प्रयास है कि शहर के युवाओं की आवाज को मजबूती मिले।
इस मौके पर कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला, युवा नेता मनीष बंसल ने बताया कि यूथ कांग्रेस वॉयस ऑफ चंडीगढ़ 2021 कार्यक्रम मंगलवार से शुरू किया गया. इसके तहत शहर की मांग को लेकर राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य देश के ऊर्जावान सक्षम और युवा वक्ताओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय मंच पर अवसर प्रदान करना है। जिससे वे अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से देश की नई पीढ़ी को सहभागी लोकतंत्र के पथ पर चलने के लिए प्रेरित कर सकें। यह एक टैलेंट डिजिटल हंट शो है जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और व्हाट्सएप नंबर 8699079776 पर 2 मिनट का वीडियो भेजकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जून 2021 है। उम्मीदवारों की बाद में आईवाईसी नेतृत्व द्वारा जांच की जाएगी और बाद में पुरस्कार वितरण के साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपने विचार व्यक्त करने का मंच दिया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को भी यूथ कांग्रेस की आवाज बनने का मौका दिया जाएगा। यदि वे इच्छुक हैं तो उन्हें पार्टी में एक पद भी दिया जाएगा। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दीपा दुबे, युवा नेता लव कुमार, मनोज लुबाना, परीक्षित राणा, आशीष गजनवी, साहिल दुबे, सुमित चावला, जोरावर, प्रीति, संदीप कुमार, कवलप्रीत सिंह, करणवीर कानू, विनायक बांगिया, सुखदेव सिंह, सुखदेव भोरिया, नवदीप सिंह, अजय कुमार, हरदीप सिंह, बक्कील खान, रवि प्रशर, धीरज गुप्ता, देविंदर सिंह, प्रताप राणा, दीपक लुबाना, गौरव राणा, संदीप शर्मा, गीशन खान, वंश सूद, शिवम शर्मा आदि उपस्थित थे।