मोदी सरकार के राज में दलित व महिलाओं का उत्पीड़न सबसे ज्यादाः प्रदीप छाबड़ा
CHANDIGARH: देशभर में दलितों तथा महिलाओं पर अत्याचार व उनके उत्पीड़न के खिलाफ आज चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन के बाहर धरना दिया तथा केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि आज देश में हर वर्ग दुखी है, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। बीजेपी सरकार इस उत्पीड़न को दूर करने की बजाय आरोपियों के समर्थन में खड़ी हो रही है।
कांग्रेस न कभी डरी है, न झुकी है, न झुकेगी
प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि चाहे उन्नाव की घटना हो या हाथरस की, देशभर में भारी आक्रोश है। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जनता सड़कों पर रही लेकिन इन घटनाओं में भाजपा के नेता या तो खुद शामिल दिखे या आरोपियों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे, जबकि कांग्रेस ने पीड़ितों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाई। छाबड़ा ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तथा कांग्रेस के अन्य नेता पीड़ितों को न्याय दिलाने के सड़कों पर उतरे तो उन्हें पुलिस बल से रोकने की कोशिश की गई। छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि कांग्रेस न कभी डरी है, न झुकी है और न कभी झुकेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में देश में दलितों व महिलाओं का उत्पीड़न सबसे ज्यादा हुआ है।
धरने में यह नेता रहे मौजूद
धरने में उपस्थित कांग्रेस नेताओं में हरफूल चंद कल्याण, मोहम्मद सादिक, संदीप भारद्वाज, शशिशंकर तिवारी, गुरबख्श रावत, शीलाफूल सिंह, रविन्द्र कौर गुजराल, गुरचरण दास काला, जगजीत सिंह कंग, दीपा दुबे, जीत सिंह, हरमेल केसरी, यादविंदर मेहता, अजय शर्मा, धर्मवीर, अमरजीत गुजराल, राजीव मौदगिल, भजन कौर, वरिंदर रावत, राकेश गर्ग, हरजिंदर बावा, नन्दिता हुड्डा, प्रेमलता, नरिंदर सिंह, संजय भजनी, सुरजीत ढिल्लों, संजीव गाभा, जैडपी खान, मनोज लुबाणा, प्रेमपाल चौहान, अश्विनी शर्मा, विनोद कुमार सोनू, रवि ठाकुर, धर्मवीर सिसोदिया, ममता राणा, ज्योति हंस, राणो देवी, मीनू, शुभ सेखों, रजनी तलवार, शमशेर लोहटिया, ओमलता, लेखपाल, सोनाली पंडित, पूजा, उर्वशी, सतीश मचल, राजू पलसोरा, कुलदीप सिंह, रामकरण, कुलदीप टीटा, आशीष गजनवी, मनोज गर्ग, सुभाष कुमार, विशाल अत्रि, प्रिंस, अश्वनी कुमार, अंशुल सिंह, शेरी आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- पटाखा बैनः कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, प्रशासन के फैसले का विरोध, व्यापारियों का किया समर्थन