CHANDIGARH: पश्चिम बंगाल की आरामबाग सीट से टीएमसी पार्टी की उम्मीदवार सुजाता मंडल द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों की तुलना भिखारी से करने वाले बयान को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर के नेतृत्व में चंडीगढ़ के उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ से भेंटवार्ता की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश महासचिव रामबीर, प्रदेश सचिव हुकम चंद, कार्यालय सचिव गजेन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष राजिंदर शर्मा, मनीष भसीन और नरेश पांचाल शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ने इस प्रकार का बयान देकर संविधान की मर्यादाओं को लांघा है और ipc की धारा का भी उलंघन किया है। इसके लिए पार्टी के आला पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग और अनुसूचित जाति आयोग को भी लिखित शिकायत दी है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि संविधान के अनुरूप जो भी कार्रवाई बनती है वह उपरोक्त बयान देने वाली प्रत्याशी के खिलाफ की जाए, ताकि वो भविष्य में इस प्रकार की तुष्टिकरण की बातों को हवा न दें और दलितों व आर्थिक रूप से पिछड़े लोग अपमानित न हों। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से जाति, धर्म आर्थिक आधार पर किसी का अपमान नहीं कर सकता। कुंठित मानसिकता वाली पार्टी की नेत्री ने अपनी पार्टी की सोच को सामने ला खड़ा किया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है।