चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस मनाया, जानिए सरकारी केंद्रों पर कितनी सस्ती मिल रही दवाइयां

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के मेडिकल सैल ने आज पार्टी कार्यालय कमलम में प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस मनाया, जिसका उदघाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद और मेयर रविकांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, मेडिकल सैल के अध्यक्ष प्रिंस भंडुला, दीपक पाठक, दीपांशु सूद, संजय वर्मा, डॉ. रमणीक बेदी, गणेश झा, श्यामल बिस्वास आदि भी उपस्थित रहे।

चंडीगढ़ और खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र: अरुण सूद
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर रिमोट के द्वारा देश में 7500 जन औषधि केंद्रों का उदघाटन किया और पूरे देश को जन औषधि के बारे में जानकारी दी कि कैसे सभी लोग सस्ती दवाई खरीद कर पैसे बचा सकते हैं। चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी डॉक्टर्स से जेनेरिक मेडिसिन की प्रिस्क्रिप्शन लिखने की गुजारिश की। साथ ही बताया कि चंडीगढ़ में ऐसे और केंद्र खोले जाएंगे, ताकि चंडीगढ़ के हर व्यक्ति को इनका लाभ मिल सके।

चंडीगढ़ में अभी कहां-कहां हैं जन औषधि केंद्र
भाजपा मेडिकल सैल के संयोजक प्रिंस भंडुला ने बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है, पिछले 6 सालों में 7000 से भी ज्यादा केंद्र खोले जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया जो ब्रांडेड कंपनी हैं, वही कंपनियां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को दवाई बनाकर उपलब्ध करवा रही हैं, जिससे साफ पता चलता है कि इनकी क्वालिटी अच्छी है। उदाहरण के तौर पर इन्सुलिन इंजेक्शन, जिसकी कीमत ब्रांडेड में 700 रुपए है, वही कंपनी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में इसे 310 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर सेनेटरी नैपकिन 1 रुपए में उपलब्ध है। यह केंद्र मलोया, सेक्टर-45, मनीमाजरा और पीजीआई में हैं।

नर्सिंग होम का मुद्दा उठाने पर अरुण सूद का धन्यवाद किया
डॉ. रमणीक बेदी ने एडमिनिस्ट्रेटर की एडवाइजरी कौंसिल में नर्सिंग होम का मुद्दा उठाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने अरुण सूद से सेक्टर-35 में चैरिटेबल डिस्पेंसरी खोलने की मांग की और कहा कि चंडीगढ़ के रिटायर्ड डॉक्टर्स सेवा करना चाहते हैं, जिससे गरीब व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।

error: Content can\\\'t be selected!!