CHANDIGARH: नगर निगम की नई वार्डबंदी के तहत वार्ड नं. 4 व 6 की वार्डबंदी को लेकर पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल ने आज एडीशनल सेक्रेटरी, लोकल गवर्नमेंट-कम-मेंबर सेक्रेटरी डीलिमिटेशन के कमरा नं. 124, यूटी सेक्रेटेरिएट में आपत्ति दर्ज कराई।
उन्होंने मुख्यत: वार्ड नं. 6 में रेलवे कॉलोनी तथा मौलीजागरां पार्ट-2 को जोड़ने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने अपनी आपत्ति में लिखा है कि इन दोनों क्षेत्रों की सीमायें ना तो आपस में और ना ही वार्ड नं. 6 के अन्य हिस्सों से जुडी हुईं हैं।
उन्होंने आपत्तियां दर्ज करने के बाद यहाँ जारी एक बयान में कहा कि मौलीजागरां पार्ट-2 की मामले में तो हदबंदी में हद हो गई है क्योंकि इस वार्ड और इस क्षेत्र के बीच वार्ड नं. 7 व 8 के क्षेत्र पड़ते हैं। ये बिलकुल अव्यवहारिक है। भाजपा पार्षद विनोद अग्रवाल ने अधिकारी से तत्काल इस.विसंगति को दूर करने का आग्रह किया है।