CHANDIGARH: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए आज वार्डों का रिजर्वेशन तय हो गया। कुल 35 वार्डों में से 7 वार्ड अनुसूचित जाति (महिला समेत) तथा महिला (सामान्य वर्ग) के लिए 9 वार्ड रिजर्व घोषित कर दिए गए। इनमें वार्ड-16, 26, 19, 31, 28, 7, 24 को अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवार के लिए रिजर्व कर दिया गया है। इनमें वार्ड-16, 28, 19 को एससी महिला उम्मीदवार के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि वार्ड-5. 23, 6, 4, 18, 9, 1, 22 तथा वार्ड-10 महिला (सामान्य वर्ग) उम्मीदवार के लिए रिजर्व किए गए हैं।
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्डों के रिजर्वेशन के लिए ड्रॉ आज सेक्टर-6 स्थित यूटी गेस्ट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में निकाले गए। डीसी मनदीप सिंह बराड़ की उपस्थिति में हुए इस ड्रॉ के दौरान सभी राजनीतिक दलों के दो-दो प्रतिनिधि मौजूद रहे। वार्डों के रिजर्वेशन के साथ ही अब शहर में निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोर पकड़ने जा रही हैं। भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने सभी 35 वार्डों में अपने उम्मीदवारों के चयन पर मंथन शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले महीने की शुरुआत से ही टिकट वितरण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, ताकि वार्डों में पार्टी प्रत्य़ाशियों को अपने चुनाव प्रचार व चुनावी रणनीति को अंजाम देने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।