चुनाव के ऐन वक्त भी हो सकता है गठबंधन का ऐलान: ANO सूत्र
चण्डीगढ़ के चौमुखी विकास में कांग्रेस शासित नगर निगम का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है: पवन बंसल
Neeraj Adhikari
CHANDIGARH, 13 JANUARY: चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आज कांग्रेसी उम्मीदवारों के नामांकन के बाद चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने शाम को ANewsOffice की सूचना पर मुहर लगा दी। लक्की ने स्पष्ट किया है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ समझौते के लिए प्रयास अभी भी जारी हैं। दूसरी ओर, हमारे सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है लेकिन किसी भी रिस्क से बचने के लिए इसकी घोषणा मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के ऐन मौके पर की जा सकती है। बता दें कि इस चुनाव में कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन मतदान शुरू होने से पहले किसी भी समय ले सकता है। सूत्र बताते हैं कि गठबंधन के तहत मेयर पद की उम्मीदवारी आम आदमी पार्टी के पास और सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवारी कांग्रेस के खाते में आ सकती है।
आपको यह भी बता दूं कि आज शाम को ही AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ खड़गे के घर मीटिंग की। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वेणु गोपाल भी मौजूद थे। इस मीटिंग के बाद राघव चड्ढा ने मीटिंग के फोटो के साथ ट्वीट किया, United we stand। हालांकि ये मीटिंग देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई लेकिन माना जा रहा है कि इस मीटिंग का नतीजा अब चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को भी प्रभावित करने जा रहा है।
इधर, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने शाम को एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने को अपने प्रयास कम नहीं किए हैं और वह 18 जनवरी को होने वाले इस चुनाव में अभी भी एक संयुक्त मोर्चा बनाने की कवायद में जुटी हुई है। लक्की ने भाजपा, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के पार्षदों से अपील की कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और शहर के पुराने गौरव को बहाल करने के लिए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट दें। उन्होंने दावा किया कि हालांकि पिछले निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने केवल 8 सीटें जीतीं थीं, लेकिन पूरे शहर में कुल मिलाकर कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। इसलिए वर्तमान परिदृश्य में जब शहर भाजपा के कुशासन से उत्पन्न गम्भीर परिस्थितियों से जूझ रहा है, कांग्रेस पार्टी शहर की स्थितयां सुधारने के लिए निगम में एक अवसर पाने की हकदार है।
चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी को नगर निगम चलाने का मौका मिला, इस खूबसूरत चण्डीगढ़ के चौमुखी विकास और रखरखाव में उसका ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इसके विपरीत पिछले 8 वर्षों में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण चण्डीगढ़ शहर और इसके निवासी बदहाली की हालत में हैं। बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा 2021 के नगर निगम आम चुनाव के दौरान शहर के लोगों से किए गए अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं कर पाई है।