प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कैलाश जैन के नेतृत्व में बनाई आयोजन कमेटी
CHANDIGARH, 2 AUGUST: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विभाजन की विभीषिका के बारे में कहा था कि भारतवासी बटवारे का दर्द भूल नहीं सकते और इसी दर्द को याद करते हुए 14 अगस्त को हर वर्ष विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मानाने की बात कही थी। इस पर अमल करते हुए भाजपा ने देशभर में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला किया है और इसी कड़ी मे चंडीगढ़ भाजपा द्वारा भी यह दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।
इस दिवस को मनाने के लिए चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने प्रदेश स्तर पर एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन को संयोजक व पूर्व मेयर पूनम शर्मा, रविकांत शर्मा तथा पार्षद कनवर राणा को सह संयोजक बनाया गया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि 14 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान दो हिस्सों में बट गए थे। इतना ही नहीं, इस बटवारे के दौरान दोनों तरफ दंगे भड़के और हिंसा मे लाखों लोगों की जान चली गई। इन दंगों में भारत ने जो दर्द झेला उसका दर्द आज भी हजारों लोगों के दिलों में जिन्दा है। देश इस दर्द को भुला नहीं सकता, इसी दर्द को आज की पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभात फेरी, शांति मार्च आदि निकले जाएंगे तथा विभाजन का दंश झेल चुके परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा।