स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी एसोसिएशन की हुई मीटिंग, कहा-आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता के लिए यह जरूरी
CHANDIGARH, 8 AUGUST: स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग आज यहां एसोसिएशन के अध्यक्ष केके शारदा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वप्रथम राष्ट्रगान के बाद अगर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इस मीटिंग में एकसुर से आवाज उठाई गई कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके परिवारों को चंडीगढ़ प्रशासन वह सभी सहुलियतें दे, जो पंजाब और हरियाणा की सरकारें दे रही हैं, जैसे कि संपत्ति टैक्स माफ करना तथा निशुल्क चिकित्सा और शिक्षा एवं नौकरी में भी बच्चों के लिए 2% कोटा निश्चित हो।
केके शारदा ने कहा कि कुछ स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सैक्टर-43 में मकान दिए गए थे लेकिन कुछ परिवारों को उस समय मकान नहीं मिल सके। उनके बारे में भी चंडीगढ़ प्रशसन विचार करे। शारदा ने कहा कि चंडीगढ़ प्रसाशन से स्वतंत्रता सेनानियों को कई सालों से 2500 रुपए ही पेंशन मिल रही है, उसे भी बढ़ाया जाए, जबकि हरियाणा में भाजपा की सरकार 25 हजार रुपए मासिक पेंशन दे रही है। केके शारदा ने बताया कि चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखा गया है कि इस 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के लिए उपरोक्त घोषणाएं हों तो सही अर्थों में इस दिन को एक यादगार दिन के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार याद रखेंगे। उनके परिवारों को मान सम्मान के साथ सम्मानित किया जाए, न कि केवल खानापूर्ति हो। इस मीटिंग में मुक्तेशवर जोशी, शम्मी मेहरा. डीएस नाहर, संजय भारती, सुखचैन सिंह, बलविंदर सिंह, सत्यवान कुन्दू आदि एसोसिएशन सदस्य शामिल हुए।