सुखना लेक पर सुरक्षा को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं: प्रेमलता

कहा- साइकिलें हो रहीं चोरी, सीसीटीवी कैमरे बीस साल पुराने, प्रॉपर लाइट का भी इंतजाम नहीं

CHANDIGARH, 26 JUNE: आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता ने कहा है कि एक तरफ चंडीगढ़ प्रशासन साइकिलिंग को प्रोमोट कर पर्यावरण बचाने की बात करता है, दूसरी तरफ लोगों की साइकिलें शहर में जगह-जगह से विशेषकर सुखना लेक से चोरी हो रही है।

प्रेमलता ने कहा कि अगर सुखना लेक पर पुलिस से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने को कहा जाता है तो पुलिस का जवाब होता है कि 20 साल पुराने कैमरे लगे है, जिनकी फुटेज में कुछ नजर नहीं आता। प्रेम लता ने कहा कि चालान काटने के लिए तो ट्रैफिक पुलिस को आधुनिक कैमरे दे दिए हैं लेकिन सुखना लेक पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
प्रेमलता ने कहा कि सुखना लेक जैसी जगह, जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं, शहर के सभी बड़े अफसर, पंजाब व हरियाणा के मंत्री व विधायक सैर करने आते हैं, वहां पर शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। लाइट का भी प्रॉपर इंतजाम नहीं है और लोगों की कोई सिक्योरिटी भी नहीं है।
प्रेमलता ने प्रशासन से मांग की है कि सुखना लेक पर हाईमस्ट लाइट, बड़ी एलईडी व नए आधुनिक कैमरे तथा सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम किया जाए। वरना किसी भी समय कोई बड़ी घटना हो सकती है।

error: Content can\\\'t be selected!!