डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने भी सतनाम सिंह संधू को ज्ञापन सौंपा
CHANDIGARH, 16 SEPTEMBER: पर्यावरण कमेटी चण्डीगढ़ के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू ने इंजीनियर्स-डे पर ट्रांसपोर्ट चौक सेक्टर-26 पर स्थापित स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर का बारीकी से मुआयना किया। यहां उनका स्वागत टॉवर की निर्मात्री कम्पनी पॉयस एयर प्रा. लि. के अधिकारी व टीम पॉयस के कोर ग्रुप के सदस्य वरिंदर भटारा ने किया। उन्होंने सतनाम सिंह संधू को विस्तार से इसकी कार्यप्रणाली व क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये एयर प्यूरीफायर लगभग 24 मीटर ऊंचा टाॅवरनुमा ढांचा है, जो आसपास के वातावरण से 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा साफ़ कर रहा है।
उनके मुताबिक ये स्मार्ट टॉवर चौक आसपास के वातावरण से प्रदूषित वायु को इनटेक करके स्वच्छ वायु बाहर वायुमंडल में छोड़ रहा है। इस पर बाकायदा डिस्प्ले भी हो रहा है कि ये स्मार्ट टाॅवर जो हवा अंदर खींच रहा है उसमें प्रदूषण की कितनी मात्रा है व जो हवा बाहर आ रही है वो कितनी शुद्ध है। ये न केवल प्रदूषण खत्म कर रहा है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में तापमान भी कम कर रहा है। वरिंदर भटारा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है और इसमें वोकल फाॅर लोकल की अवधारणा का पालन करते हुए स्टार्ट-अप इंडिया के तहत पंजीकृत भी कराया गया है। सतनाम सिंह संधू, जोकि चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के चांसलर एवं चण्डीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक भी हैं, सीपीसीसी के सहयोग से लगाए गए इस टॉवर की कार्यप्रणाली से प्रभावित हुए व वायु प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों में इस प्रकार के और भी टॉवर्स को स्थापित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर स्टेट अवार्डी समाजसेवी सर्वप्रिय निर्मोही, रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, बापूधाम के अध्यक्ष कृष्ण लाल व प्रकाश सैनी व मृत्युंजय आदि भी मौजूद रहे।
डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने भी सतनाम सिंह संधू को ज्ञापन सौंपा
इस अवसर पर डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड जॉइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण की अगुआई में कमेटी के सदस्यों लक्ष्मण सिंह, गणेश, मदन चौहान व बिट्टू कुमार आदि ने भी पर्यावरण कमेटी चण्डीगढ़ के चेयरमैन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा व मांग की कि इस प्रकार के टॉवर डंपिंग ग्राउंड के आसपास भी स्थापित किए जाने चाहिए ताकि वहां के निवासियों को नरक जैसे माहोल से छुटकारा मिल सके। इस पर सतनाम सिंह संधू ने सहमति जताते हुए इस और ध्यान देने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि ठीक दो वर्ष पहले सात सितम्बर को पड़ने वाले इंटरनेशनल डे ऑफ़ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काईज़ के अवसर पर सिटी ब्यूटीफुल चंण्डीगढ़ के सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र ट्रांसपोर्ट चौक पर इस स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर का चण्डीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल व वन अधिकारी देबेन्द्र दलाई ने उदघाटन किया था। तब से अब तक ये विश्व का अपनी तरह का पहला टॉवर सफलतापूर्वक कार्यरत है व कई अरब घन फुट हवा को साफ कर चुका है।