गरीबों की मदद कर नववर्ष मनाना अति प्रशंसनीयः सत्यपाल जैन

CHANDIGARH: जैन श्वेताम्बर मंदिर, सैक्टर 28 में जैन समाज द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में 1000 कम्बल चंडीगढ़ प्रशासन को दिये गये। ये कम्बल चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बांटे जायेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं चंडीगढ़ प्रशासन की सोशल वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन सत्यपाल जैन ने कहा कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति एवं किसी गरीब व्यक्ति की मद्द करके नववर्ष का स्वागत करना एक अति प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने जैन समाज के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की कि जैन समाज के लोगों ने प्रशासन को 1000 कम्बल देकर गरीब आदि की मदद करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कड़ाके की सर्दी के कारण यह सारे कम्बल एक-दो दिन में ही गरीब लोगों में बांट दिये जायेंगे।

जैन साध्वी सुमनीषा जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि जरूरतमंद और गरीब की मदद करना वास्तव में सच्चे धर्म का पालन करना है। इस अवसर पर सुशील जैन, संजय जैन, धर्म बहादुर, कैलाश जैन, सुरेश जैन, विनीत जैन, भारत भूषण जैन, बी.सी. जैन, मयूर शाह, मुनीश्वर जैन आदि भी उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!