CHANDIGARH: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई के निर्णय के बाद पंजाब के स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं, जबकि 10वीं, 8वीं तथा 5वीं की बोर्ड परीक्षा पर फैसला अगले दो-तीन दिन में लिया जाएगा। 12वीं की परीक्षा को लेकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 1 जून को सीबीएसई के निर्णय के बाद फैसला लेगा।
गौरतलब है कि सीबीएसई ने आज 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है। 10वीं कक्षा के स्टूडैंट्स का रिजल्ट सीबीएसई द्वारा विकसित किए जाने वाले नए मानदंड के आधार पर तैयार किया जाएगा। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर 1 जून को देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद फैसला किया जाएगा। इसके बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इस पर फैसला सीबीएसई के निर्णय को देखकर ही लिया जाएगा, जबकि सीबीएसई द्वारा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दिए जाने के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी 10वीं की परीक्षा पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इस पर अगले दो-तीन दिन में फैसला किया जाएगा।