केजरीवाल के आवास पर हमले का मामलाः चंडीगढ़ व पंजाब में अपनी करारी हार से बौखला गई है भाजपा-प्रदीप छाबड़ा

कहा- इन हरकतों व हमलों से डरने वाली नहीं है आम आदमी पार्टी

CHANDIGARH, 30 MARCH: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज हुए हमले को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि यह कृत्य निहायती निंदनीय है। छाबड़ा ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बैरीकेड व सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए, उससे जाहिर है कि यह काम भाजपा ने अपने गुंडा तत्वों से कराया।

प्रदीप छाबड़ा ने एक बयान में कहा कि चंडीगढ़ व पंजाब में अपनी करारी हार की बौखलाहट से भाजपा वाले घटिया राजनीति कर अब हमले पर उतर आए हैं। पहले एमसीडी के चुनाव में हार के डर से उसकी तारीख टाल दी ओर आगे हिमाचल व गुजरात विधानसभा चुनावों में भी दिखती हार से घबराए भाजपाई अपने आरआरएस की ट्रेनिंग का सबूत पेश कर रहे हैं। छाबड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन हरकतों व हमलों से डरने वाली नहीं है। छाबड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जनाधार देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल को लोग अब प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इससे भाजपाइयों को सत्ता से बाहर होने का डर सताने लगा है।

error: Content can\\\'t be selected!!