CHANDIGARH: पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव आयुक्त भारत सरकार की हिदायतों के अनुसार मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ. एस. करुणा राजू द्वारा नये वोटरों की रजिस्ट्रेशन की मुहिम चलाई गई है, जिसके अंतर्गत 18-19 सालों के नौजवान जो कि वोट बनाने के योग्य हो गए हैं और उनका वोट नहीं बना, वह अपना वोट बनाने के लिए http://www.voteportal.ecl.gov.in/ और http://www.nvsp.in/ पर रजिस्टर करवाएं और यदि उनके वोट का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो वह e-EPIC डाउनलोड करें।
मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब द्वारा परिवहन विभाग के साथ मिलकर यह सुविधा भी दी गई है कि जो नौजवान अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु ड्राइविंग टैस्ट देने के लिए टेस्टिंग सैंटरों पर आते हैं, उनको रजिस्टर करने के लिए विशेष तौर पर जहाँ लर्निंग लाइसेंस की फोटो होती है वहां खाली पड़े काऊंटरों पर वोटर रजिस्टर करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्टाफ तैनात कर दिया गया है। इसलिए मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने राज्य के सभी नौजवानों से अपील की कि यदि उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है तो वे विभिन्न स्थानों पर वोट के रजिस्ट्रेशन हेतु उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपना वोट जल्द से जल्द बनवाएं।