भारतीय खुदरा उपभोक्ता इस त्योहारी सीजन में बाजार में 3 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे: हरीश गर्ग
CHANDIGARH, 18 SEPTEMBER: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स कारोबार से 90,000 करोड़ रुपए का व्यापार होने की मीडिया रिपोर्टों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह रिपोर्ट न केवल निराधार और गलत है, बल्कि नीति निर्माण को प्रभावित करने के लिए इसमें आंकड़ों की अत्यधिक हेरफेर भी है, क्योंकि सरकार ई-कॉमर्स नियमों और नीति को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय सचिव एवं चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने आज एक बयान में कहा कि ऐसे समय में जब सरकार ई-कॉमर्स नियम एवं पालिसी को लागू करने के लिए तत्पर है, तब यह मीडिया रिपोर्ट सीधे तौर पर पालिसी को प्रभावित करने का एक कुत्सित प्रयास है। गर्ग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में रेडसीर की एक रिपोर्ट में ऑनलाइन शॉपिंग के आंकड़ों में हेरफेर और बढ़ा-चढ़ाकर बताया है कि भारत में 14 मिलियन ऑनलाइन शॉपर्स 90,000 करोड़ का कारोबार करेंगे। इस गणना के अनुसार त्योहारी सीजन में प्रत्येक उपभोक्ता पर 65000 रुपए खर्च होने की संभावना है, जो कि हास्यास्पद, मनमौजी और समझ से परे है।
हरीश गर्ग ने कहा कि भारत में लगभग 30 मिलियन ऑनलाइन शॉपर्स हैं, न कि 14 मिलियन, जैसा कि रेडसीर ने बताया है और अगर हम इन शॉपर्स द्वारा त्योहारी सीजन में प्रति व्यक्ति 8000 रुपए खर्च करने का मान भी लें, तो भी यह आंकड़ा 24000 करोड़ को पार नहीं कर सकता है। गर्ग ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा इस प्रायोजित मीडिया रिपोर्ट, जिसके अप्रमाणित प्रयास हैं, की कड़ी आलोचना की है।
भारतीय रिटेल व्यापार पर बोलते हुए हरीश गर्ग ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी से लगभग 3 लाख करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान है और इस गणना का आधार बहुत सरल है, क्योंकि भारत में ऑफलाइन खुदरा बिक्री के लिए लगभग 60 करोड़ उपभोक्ता हैं और अगर हम प्रति व्यक्ति 5000 रुपए खर्च आंकें तो 3 लाख करोड़ का आंकड़ा बेहद आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
हरीश गर्ग एवं कैट के चंडीगढ़ सचिव अजय सिंगला ने कहा कि अब लोग कोविड संकट को पूरी तरह से पीछे छोड़ चुके हैं और अपने जीवन के प्रति बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण रख रहे हैं, वे त्योहारी सीजन को उत्सव और समृद्धि के साथ मनाना चाहते हैं। घरेलू सामान, उपकरण, उपहार, कपड़े, आभूषण, नकली आभूषण, बर्तन, सजावटी सामान, फर्नीचर और फिक्स्चर, बरतन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और बाह्य उपकरणों, बिजली के सामान, मिठाई और नमकीन कॉन्फेक्शनरी, फल आदि में बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं द्वारा खर्च किया जाएगा।