कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर खुद आम आदमी क्लीनिक में आंखों की जांच करेंगी

CHANDIGARH, 18 AUGUST: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर 20 अगस्त शनिवार को गांव भागसर (मुक्तसर साहिब) के आम आदमी क्लीनिक में लगाए जा रहे कैंप में आंखों की जांच करेंगी। बताने योग्य है कि मंत्री स्वयं आंखों की माहिर हैं और पिछले कई सालों से मालवा क्षेत्र के लोगों का ऑपरेशन, जांच और इलाज कर रही हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह कैंप पंजाब सरकार की तरफ से ‘‘संकल्प ऐजुकेशनल वैलफेयर सोसायटी’’ के सहयोग से लगाया जा रहा है। कैंप के दौरान आँखों की जांच करवाने के लिए आने वाले सभी मरीज़ों को दवाएँ मुफ़्त दीं जाएंगी। मंत्री ने लोगों से अपील करते हुये कहा है कि यह संदेश ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया जाये जिससे अधिक से अधिक लोग आँखों के मुफ़्त कैंप का लाभ उठा सकें। जि़क्रयोग्य है कि राजनीति में आने से पहले डॉ. बलजीत कौर लम्बे समय सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में आँखों के माहिर के तौर पर भी सेवा निभा चुके हैं। अब, मंत्री बनने के बाद भी वह पूरे समर्पण से बतौर डाक्टर लोगों की सेवा कर रहे हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!