रोहतक और जींद से पहले ही शुरू की जा चुकी है खाटू श्याम के लिए बस
CHANDIGARH, 05 AUGUST: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि खाटू श्याम के लिए जल्द ही पंचकूला से बस सर्विस शुरू की जाएगी। इसके लिए पंचकूला के महाप्रबंधक को रूट व बस निर्धारित करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम के लिए रोहतक और जींद से पहले ही बस सर्विस शुरू की जा चुकी है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज गरीब आदमी का जहाज है। इसमें आए दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 550 इलेक्ट्रॉनिक बसों को शामिल किया जाएगा। मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग लगातार बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है।