चंडीगढ़ ट्राइसिटी से हर महीने वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई बस यात्रा

आने-जाने, खाने, जूस-पानी, रहने और AC बसों की है मुफ्त व्यवस्था

PANCHKULA, 14 SEPTEMBER: चंडीगढ़ ट्राइसिटी में हर महीने वैष्णो देवी के लिए फ्री वातानुकूलित (A.C.) बस यात्रा शुरू की गई है। गत मंगलवार को मंजीत बामल ने तीसरी यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं की बस को झंडी दिखाकर वैष्णो देवी के लिए रवाना किया।

श्रीजी ग्रुप ढकौली (जीरकपुर) के चैयरमेन सुभाष सिंगला (मानसा वाले) ने बताया कि पिछले 2 महीने से यह यात्रा अनवरत जारी है। जुलाई-2024 में यह यात्रा शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए किसी भी यात्री से किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता। श्रीजी ग्रुप द्वारा इस यात्रा में आने-जाने, खाने, जूस-पानी, रहने और वातानुकूलित बसों की मुफ्त व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि श्रीजी ग्रुप का भक्तों को महामाई मां वैष्णो देवी के भव्य दर्शन करवाने का एक मात्र लक्ष्य है। चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली (ट्राइसिटी) या फिर कहीं से भी कोई भी यात्री महामाई मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए इस यात्रा का लाभ उठा सकता है। सुभाष सिंगला ने बताया कि यह बस यात्रा हर महीने शिव-महाकाली माता मंदिर सेक्टर-20 पंचकूला से रवना होती है। श्रीजी ग्रुप में महेश चावला, प्रेम गोयल, कमल शर्मा, मंजीत बामल, सतीश जिन्दल, राकेश गर्ग, गगन चावला, सतवंत शर्मा, विनोद सिंगला, दीपक धीमान, रवि अग्रवाल, सौरभ एडवोकेट, सुभाष मित्तल, तरसेम मित्तल, राजेश अग्रवाल आदि सदस्यों का योगदान रहता है।

error: Content can\\\'t be selected!!