चंडीगढ़ के सर्राफा बाजार ने केंद्रीय बजट 2023-24 को सराहा

देश में बनी ज्वैलरी को मिलेगा बढ़ावा, पैसा बाहर जाने पर लगेगी लगाम: सूरज मोहन चौहान

CHANDIGARH, 1 FEBRUARY: चंडीगढ़ के सर्राफा बाजार ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए 2023-24 के बजट की सराहना की है। चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज मोहन चौहान ने इस बजट को सर्राफा कारोबारियों के लिए फायदेमंद बताया है।

सूरज मोहन चौहान ने एक बयान जारी कर कहा कि 2023-24 का बजट आम जनता के लिए भी अच्छा है, जिसमें 5%/10%/15%/20%/30% की स्लैब बनाते हुए 7 लाख तक की इनकम वालों को टैक्स फ्री रखा गया। चौहान ने कहा कि सोने-चांदी पर अगर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है तो उतना ही सेस बढ़ा दिया गया है, जिससे ज्वैलरी ट्रेड को लाभ से वंचित रखा गया लेकिन प्लैटिनम, सोने एवं चांदी से बनी वस्तुओं पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी करके इम्पोर्टेड ज्वैलरी पर टैक्स में बढ़ोतरी की गई है, ताकि देश में बनी हुई ज्वेलरी को बढ़ावा मिले और देश से बाहर जाने वाले पैसे पर लगाम लगे। चौहान ने कहा कि कुल मिलाकर इस बार का बजट आम जनता के लिए फायदेमंद रहा है।

error: Content can\\\'t be selected!!