CHANDIGARH: अकाली पार्षद हरदीप सिंह को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। गांव बुटेरला निवासी हरदीप सिंह ने वीरवार को ही अपना कोविड टैस्ट कराया था। इसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद फिलहाल वह अपने घर में ही आइसोलेशन में हैं। उनको कोरोना के अभी हल्के लक्षण बताए गए हैं। अगले 14 दिनों में यदि कोरोना लक्षणों में इजाफा होता है तो उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जाएगा।
संपर्क में आए सभी लोगों से की टैस्ट कराने की अपील
इस बीच, उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोविड टैस्ट करा लेने की अपील की है। खास बात यह है कि पार्षद हरदीप सिंह एक दिन पहले बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के सिलसिले में यहां सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय कमलम में आयोजित किए गए हवन-यज्ञ के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। ऐसे में इस दौरान उनसे मिलने वाले तमाम भाजपाइयों में भी हड़कंप मच गया है। हरदीप सिंह शहर में पहले ऐसे पार्षद व नेता हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले गत 21 जुलाई को बुखार आने के बाद चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कोरोना की आशंका में अपना व अपनी पत्नी समेत अन्य परिजनों का कोविड टैस्ट कराया था, जिसमें अरुण सूद की रिपोर्ट तो नैगेटिव आई थी लेकिन उनकी पत्नी को कोरोना के हलके लक्षण मिलने के साथ पॉजिटिव घोषित किया गया था। सूद के अन्य परिजनों की रिपोर्ट भी नैगेटिव थी। अब उनकी पत्नी एवं हरियाणा की एडिशनल एडवोकेट जनरल अंबिका सूद भी स्वस्थ हैं।
बेटी के गले में दर्द व बुखार हुआ तो कराया टैस्ट
हरदीप सिंह ने बताया कि आज उनकी बेटी के गले में दर्द और बुखार था। उन्हें यह कोरोना के लक्षण दिखे। चूंकि वह अभी छोटी है और घर से बाहर भी नहीं जाती, इसलिए उन्होंने तुरंत बेटी के कोविड टैस्ट के साथ अपना भी टैस्ट कराया। इसमें वह खुद (हरदीप सिंह) कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। उन्होंने कहा कि यह रैपिड टैस्ट था। डॉक्टरों ने उनके और बेटी के कोविड सैंपल ले लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। फिलहाल, वह घर में ही आइसोलेशन में हैं। बेटी समेत बाकी परिजन भी होम क्वारंटाइन हैं। बेटी व उनके सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद उनकी पत्नी, बेटे समेत अन्य परिजनों के सैंपल लिए जाएंगे। हरदीप सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने उनसे कहा है कि फिलहाल उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। अगले 14 दिनों में यदि सांस लेने में दिक्कत, बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण होंगे तो उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जाएगा। हरदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए भी उन तमाम लोगों से अपना कोविड टैस्ट कराने की अपील की है, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं।