नेपोटिज्म व बायकाट गैंग के खिलाफ आवाज बुलंद की बॉलीवुड अभिनेता रंजीत ने

बोले- फिल्म कलाकारों के बच्चों को भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाने का हकसेंसर बोर्ड की अवमानना करता है बायकाट गैंग 

CHANDIGARH, 4 FEB: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूजिक ईवनिंग ‘अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर’ में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आज यहां आए प्रसिद्ध फिल्म कलाकार रंजीत ने बॉलीवुड से जुड़े ज्वलंत मुद्दों नेपोटिज्म व बॉयकॉट गैंग पर अपने विचार प्रकट करते हुए इनका विरोध किया। 

उन्होंने कहा कि फिल्म कलाकारों के बच्चों को भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाने का उसी प्रकार पूरा पूरा हक़ हक़ है जिस  प्रकार अन्य पेशों में होता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। 

बॉयकॉट गैंग के नए चलन पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेंसर बोर्ड एक वैधानिक संस्था है जिसमें अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञता युक्त लोग फिल्मों को ठोक बजा कर सर्टिफिकेट जारी करते हैं। बॉयकॉट गैंग इस संस्था की वैल्यू को खत्म  कर रही है।

हर वर्ष लता जी की पुण्य तिथि पर आयोजित की जाएगी संगीत संध्या : परम चंदेल 

 भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूजिक ईवनिंग ‘अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर’ के आयोजक म्यूज़िकल वेव्स के संचालक परम चंदेल ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वे पहले भी इस प्रकार के संगीतमय कार्यक्रम  करवाते रहते हैं। 

भविष्य में वे लता जी की पुण्यतिथि पर उन्हें आदरांजलि स्वरूप ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ना केवल नए कलाकारों को मंच मिलता है, बल्कि साथ ही उनके लिए रोजगार का जरिया बनता है। 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर संगीतमय संध्या 5 फरवरी को टैगोर थिएटर में

 भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूजिक ईवनिंग ‘अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर’ का आयोजन 5 फरवरी को टैगोर थिएटर में किया जा रहा है। समय रहेगा सांय साढ़े पांच बजे से।

यह कार्यक्रम म्यूजिकल वेव्स द्वारा रोटरी चण्डीगढ़ मिडटाउन व पैथीओज़ वेलफेयर लीग के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर रंजीत होंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेट्री रवि भगत, आईएएस, पधारेंगे। कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से लगभग 15 गायक-गायिकाएं अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

जानकारी देते हुए रोटरी क्लब मिडटाउन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सलिल बाली व म्यूज़िकल वेव्स की ओर से परम चंदेल, राजेश उल्फत व विकास सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर हरियाणा के स्पेशल सेक्रेट्री पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) जगदीप ढांडा, ऑर्गेनिक शेयरिंग फाउंडेशन के संस्थापक राहुल महाजन, पीजीडी रोटेरियन मनमोहन सिंह व  पीजीडी रोटेरियन अजय मदान, लॉयंस डिस्ट्रिक्ट 321डी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन ललित बहल, रोटेरियन सुरजीत सिंह मान, अनामीप एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन रोटेरियन आमीप सिन्हा, पीजीआई नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान सुश्री मंजनीक,  डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एजुकेशन, संदीप ऋषि, सुंदर ज्वेलर्स के एमडी महेंद्र खुराना व नॉर्थ जोन फिल्म एंड टीवी एसोसिएशन के महासचिव दिनेश टुंडवाल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। उन्होंने बताया कि म्यूजिक कोऑर्डिनेटर सुरेश नायक रहेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य गायक-गायिकाओं में परम चंदेल, बृजेश आहूजा, तरुण चंदेल, राजेश उल्फत, विकास सिंगला, दीपक गर्ग, अभिजीत, रानी सुमन, सुनीता सहगल, कोमल भारद्वाज, गुरी कौर, वैशाली, रूत्वी सिंह, डॉ. स्वरती, डॉ. प्रदीप भारद्वाज व डॉ. मावी शामिल रहेंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!