CHANDIGARH, 21 MARCH: स्वर्गीय श्रीमती इन्दु वर्मा की याद में उनके परिवार ने आज सैक्टर 32-डी स्थित सनातन धर्म मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्वर्गीय श्रीमती इन्दु वर्मा के पति हरिओम वर्मा ने बताया कि शिविर की आयोजक भाजपा नेता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हीरा नेगी थीं। उनके साथ सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 32-डी, ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32-डी , टैनामेंट डेवलपमेंट एंड वैलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 32-सी, मॉर्निंग वॉक ग्रुप सैक्टर 32-ए का भी इस आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।
कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रधान एवं भाजपा हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन ने शिरकत की। इस ब्लड डोनेशन कैंप में केवल कृष्ण, अशोक गुप्ता, कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय, पारस गोयल, संजीव वर्मा, शीतल नेगी, बाल कृष्ण सैनी, अरविन्द सिंह रावत, मनीष दुबे, समाजसेवी बीएस बिष्ट, गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान कुन्दनलाल उनियाल, मनोज रावत, महिपाल सिंह नेगी, हरीश पाण्डे, भूपेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, भाजपा नेता देवी सिंह, पूनम कोठारी, वीरेन्द्र राणा, जोगिन्दर मिंटा, पुनीत, दलीप चौहान, किशोर सेठी, प्रदीप कुमार, राज यदुवंशी, इंदिरा सिंह, प्रीति, सुदर्शना जोशी, अंबिका, यशपाल यादव, बीआर खुराना, बबली, नरेन्द्र अत्री, अजय, हेमलता, पूजा, डा. अनीता, डा. आरके सूद, डा. मीना चड्ढा, बसंत अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। इन सभी ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया।
इस कैंप में 65वीं बार रक्तदान करने वाले बीडी बेलवाल मुख्य डोनर रहे। पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया। सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। हरिओम वर्मा व हीरा नेगी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस कैंप में सेक्टर-34 पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों व सेक्टर-34 के एसएचओ सरवन कुमार ने भी रक्तदान किया।