डडडूमाजरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने लगाया मेडिकल चेकअप कैंप, 158 लोगों ने कराई अपनी जांच, मुफ्त दी गई दवाइयां

डडडूमाजरा में न लगाया जाए एक और गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट, हटाया जाए कूड़े का पहाड़: पवन बंसल

CHANDIGARH, 16 JULY: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डडडूमाजरा ने आज डडडूमाजरा कॉलोनी में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया और लोगों से बिना कोई कीमत लिए दवाइयों का वितरण किया। शिविर का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस ने किया और इसका उदघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की और परवीन नारंग बंटी सम्मानित अतिथि थे।

मैडीकल कैम्प में कुल 158 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कैम्प में आने वाले सभी रोगियों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस शिविर का आयोजन ग्रेशियन अस्पताल मोहाली की मदद से किया गया था, जिसका संचालन डॉ. गगनजीत और डॉ. भावया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने किया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने डडडू माजरा के लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने और मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित करने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डडडूमाजरा और चडीगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी शहरी III के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा मौजूदा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट के कुप्रबंधन के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे डडडूमाजरा और आसपास के लोगों को राहत देने के लिए जल्दी से जल्दी आवश्यक कदम उठाए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से वहां एक और कचरा प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित नहीं करने और आसपास रहने वाले लोगों को राहत प्रदान करने के लिए वर्तमान कचरा डंप को हटाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह भी किया।

error: Content can\\\'t be selected!!