CHANDIGARH: गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की स्मृति में भाजपा चंडीगढ़ के आर्ट एंड कल्चरल विभाग द्वारा प्रदेश कार्यालय कमलम में एक भजन संध्या का आयोजन तथा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जीवनी पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद , प्रदेश महामंत्री रामवीर, मेयर रविकांत शर्मा व आर्ट एंड कल्चरल विभाग की संयोजक डॉ. उर्मिला कौशिक सखी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि आज गांधी जयंती के अवसर पर भी भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मोत्सव पर चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत अनेक सेवा कार्य किए गए।
सभी मंडलों में बूथ स्तर तक स्वच्छ भारत विभाग द्वारा संयोजक नरेंद्र चौधरी की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाए गए। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा संयोजक अजय सिंगला के नेतृत्व में सेक्टर 45 की गौशाला के पास भोजन लंगर का आयोजन किया गया व फल वितरण किए गए।
भाजपा वेंडर सेल के कंचन, अशोक गुज्जर व गुरदेव द्वारा सेक्टर 17 जगत सिनेमा के पास फल वितरण किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद व मेयर रविकांत शर्मा शामिल हुए। सेक्टर 45 में उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा संयोजक भूपिंदर शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक किया गया और बच्चों को पुस्तके, स्टेशनरी व मिठाइयां वितरित की गई ।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन भी उपस्थित थे।
सेक्टर 47 के पार्क में मंडल अध्यक्ष अवि भसीन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। सेक्टर 46 में राजेंद्र सिंह बिल्लू के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। आर्य समाज मंदिर सेक्टर 18 में अजीत सिंह हुड्डा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लंबी आयु के लिए पूजा करवाई गई।
धनास के कम्युनिटी सेंटर में प्रदेश महामंत्री रामवीर, भूपेंद्र सिंह व किसान मोर्चा अध्यक्ष दीदार सिंह ने स्कूली बच्चो को स्टेशनरी वितरित की।
धनास के चार मंजिला मकानों में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अमजद चौधरी व सचिव ताहिर के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
शाहपुर कॉलोनी में डिप्टी मेयर फार्मिला द्वारा फल वितरण किया गया। भाजपा महामंत्री रामवीर के नेतृत्व में भूपेंद्र सिंह व किसान मोर्चा के अध्यक्ष दीदार सिंह ने कुम्हारों का सम्मान किया, गढ़वाली कॉलोनी में फल वितरण किया तथा रायपुर खुर्द में स्टेशनरी का वितरण किया।
इनके अलावा भी अनेक सेवा के कार्य किए गए।इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद, महामंत्री रामवीर, मेयर रविकांत शर्मा, प्रदेश कार्यालय सचिव देवी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, उपाध्यक्ष अंकुर राणा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने देशवासियों को महात्मा गांधी की जन्म जयंती (Gandhi Jayanti) पर शुभकामनाएं दी तथा नरेंद्र मोदी द्वारा वोकल फ़ॉर लोकल के महत्व को समझाया व विस्तार से चर्चा की उन्होंने सभी सभी कार्यकर्ता और देशवासियों को अपने घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। अरुण सूद ने कार्यकर्ताओं का सफल कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद किया।