CHANDIGARH, 29 JUNE: डडडूमाजरा के कूड़े के पहाड़ को लेकर इन दिनों शहर में राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस व भाजपा के पार्षद नगर निगम के अधिकारियों व डडडूमाजरा के कुछ निवासियों
सहित गोवा में गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट के दौरे पर हैं, जहां साऊथ गोवा के कोकरा मे उन्होंने प्लांट में वेस्ट से बिजली बनती देखी है। इस बीच, चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा है कि भाजपा डडडूमाजरा में कूड़े के मसले का जल्द ही हल निकालेगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंडीगढ़ में गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को नगर निगम के अधिकारियों ने ही चलाना है। यदि वह खुद उसका तजुर्बा नहीं करेंगे तो कैसे चलाएंगे। इसलिए गोवा का स्टडी टूर नगर निगम के अधिकारियों सहित पार्षदों के लिए अति आवश्यक था। सूद ने कहा कि यह स्टडी टूर गोवा में नगर पालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रणाली और प्रक्रिया को समझने और संयंत्र में अपनाई जा रही अच्छी प्रथाओं को सीखने के लिए किया गया।
अरुण सूद ने कहा कि गोवा को अध्ययन दौरे के लिए चुना गया, क्योंकि दोनों संयंत्रों को नीरी द्वारा डिजाइन किया गया है और दोनों की आज तक प्रमुख अनुसंधान संस्थान द्वारा निगरानी भी की जाती है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में प्रस्तावित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र को भी नीरी द्वारा की गई प्रौद्योगिकी सिफारिशों के अनुसार डिजाइन किया गया है। डीपीआर और आरएफपी की भी जांच नीरी द्वारा की गई है।