CHANDIGARH: भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में 23 जून से 6 जुलाई तक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके लिए चंडीगढ़ में प्रदेश महासचिव रामवीर को कार्यक्रम इंचार्ज बनाया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि रामवीर ने प्रदेश सचिव जसविंदर कौर और कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा के साथ जिला नंबर दो, तीन व चार में प्रवास किया तथा पौधारोपण कार्यक्रम सफल बनाने हेतु मंडल स्तर तक की टीमों के गठन के बारे में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रत्येक जिला, मंडल , बूथ स्तर तक अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। 30 जून को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का भी बूथ स्तर तक प्रसारण सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है । इसके अलावा प्रदेश कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा ने पार्टी के अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी संक्षिप्त रूप से सूचना दी। इन बैठकों में जिला नंबर तीन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला नंबर 4 अध्यक्ष मन्नू भसीन, जिला नंबर दो अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया सहित जिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। (फोटोः कैलाश चंद जैन)