भाजपा पूरे चंडीगढ़ में आम लोगों को दवाइयां सस्ते रेट पर उपलब्ध करवाएगी: अरुण सूद

कहा- सेक्टर-22, 45 और मनीमाजरा सिविल हॉस्पिटल में भी खुलने जा रहा जन औषधि केंद्र

CHANDIGARH, 30 AUGUST: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा है कि पार्टी के मेडिकल सैल के संयोजक प्रिंस बंधुला और उनकी टीम की मेहनत रंग लाई है।

सेक्टर-22, 45 और मनीमाजरा सिविल हॉस्पिटल में अब जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है। सूद ने कहा कि चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा का मेडिकल सैल काफी समय से इस प्रयास में लगा था और स्वास्थ्य सचिव को मांग पत्र भी दिया था। प्रशासन ने इस संबंध में आज टेंडर जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के आम लोगों को इन स्थानों पर भी सस्ती दवाइयों का लाभ अब कुछ ही दिनों में मिलने लगेगा।

अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाइयां 50-90% सस्ती मिलती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल क़िले से कहा था कि हम प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25000 करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था कि इन केंद्रों पर सेनेटरी नैपकिन एक रुपए में मिलता है और दवाइयां बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। अरुण सूद ने कहा कि गरीब को सस्ती दवाई मिले और दवाई के बिना किसी के मरने की नौबत न आए, इसलिए पूरे देश में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। अरुण सूद ने कहा कि अभी तक चंडीगढ़ में मलोया, धनास, पीजीआई, सेक्टर-16 और 32 में जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे चंडीगढ़ में आम लोगों को दवाइयां सस्ते रेट पर उपलब्ध करवाएगी।

error: Content can\\\'t be selected!!